Jharkhand Ration Card Status Check Online 2024 – राशन कार्ड स्तिथि कैसे देखे

Jharkhand Ration Card Status :- अगर आप झारखंड राज्य के निवासी हो और आपने हालि ही में राशन कार्ड का आवेदन किया है या फिर आपने अपने किसी पुराने राशन कार्ड में किसी प्रकार का कोई करेक्शन कराया है तो आप अपने Jharkhand Ration Card Status बड़ी आसानी से घर बैठे देख सकते हो।

Jharkhand Ration Card Status

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Ration Card Status कैसे चेक करे से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे इसलिए आपसे अनुरोध है की आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक आवश्यक पढ़े।

Jharkhand Ration Card Status – राशन कार्ड की स्तिथि देखे!

अगर आप भी झारखंड राज्य के निवासी हो और आपने हालि ही में झारखंड राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तथा आप झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हो तो आपको आपको निम्मलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने अब ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन आ जायेगा इसपर क्लिक करना होगा।
Jharkhand Ration Card Status
  • आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके समाने अगला पेज खुल कर आ जायेगा।
  • आप अब इस पेज पर आवेदन की स्तिथि के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
Status Check
  • अब आप RCMS के पेज पर पहुंच जाएगे आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी |
  • इसके पश्चात आपको अब यहाँ पर Jharkhand Ration Card Number या Acknowledgement Number दर्ज करना होगा।
  • Acknowledgement Number आपको राशन कार्ड आवेदन करते समय मिलता है |
  • इसके बाद आपको अब अपना मोबाइल नंबर जो आपके Ration Card में रेजिस्टर्ड हो उसको दर्ज करना होगा।
  • अगर आपने Jharkhand New Ration Card Apply किया है था और आप harkhand Ration Card Status देखना चाहते है।
  • तो Activity के ऑप्शन में से पहले विकल्प नया राशन कार्ड के लिए आवेदन को चुने |
  • अगर आपने पुराने राशन कार्ड में कुछ करेक्शन करवाया है तो आप अपने करेक्शन का कारण चुने।

Jharkhand Ration Card करेक्शन के विकल्प निम्नलिखित है |

  • नया Ration Card के लिए आवेदन
  • परिवार के सदस्यों को जोड़ना
  • डीलर बदलना
  • कार्ड का प्रकार बदलना
  • मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन
  • परिवार के सदस्य को हटाना
  • मुख्या परिवर्तन राशन कार्ड सरेंडर
  • सही कॅप्टचा दर्ज करे और चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करे |
Correction
  • इसके पश्चात आपके सामने Jharkhand Ration Card Details तथा Jharkhand Ration Card Status आ जायेगा।

झारखंड राशन कार्ड में करेक्शन कैसे करे

झारखण्ड राशन कार्ड स्तिथि FAQs

झारखंड खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जानकारी कैसे ले सकते है?

Website:——- aahar.jharkhand.gov.in
Help Line Number —- 18003456598

Ration Card से परिवार के सदस्य का नाम ऐड या रिमूव कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिवार के सदस्य का नाम ऐड या रिमूव कर सकते है |

Ration Card से संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत कैसे करें?

आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है, या Help Line Number पर भी कॉल कर सकते है।