Rajasthan Ration Card List 2025 – राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

Rajasthan Ration Card List :- जैसे की हम सब जानते है की राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसको सरकार के द्वारा गरीब लोगो के लिए जारी किया जाता है। इसका उपयोग आप राशन लेने के अलावा पहचान पत्र के लिए या सरकारी कार्यालय में कहीं भी इस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दे की पहले राशन कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया ऑफलाइन थी लेकिन अब ऐसा नहीं है आप अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो अगर आप भी उन सभी मानदंडों को पूरा करते हैं |

Rajasthan Ration Card List
Rajasthan Ration Card List

जो राशन कार्ड बनने के लिये ज़रूरी है तो आपका राशन कार्ड भी बन जाएगा और आप फिर अपने राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट को देख सकते हो। अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है और आप अपना राशन कार्ड बनवाने के बाद राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते हो तो आप हमारे बताये गए सभी स्टेप का पालन करके पात्रता सूची में अपना में अपना नाम देख सकते हो।

Rajasthan Ration Card List 2025

आज के समय में राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसकी सहायता से आपको खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री देश के नागरिकों प्रदान की जाती है अगर आप भी जानना चाहते हो की राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं यह पूरी जानकारी आप अपने घर बैठे आसानी से देख सकते हो।

Rajasthan Ration Card – डिटेल्ड इनफार्मेशन

विभाग का नामराजस्थान खाद्य एवं रसद विभाग
लेख का नामराजस्थान राशन कार्ड पात्रता सूची
राज्यराजस्थान
हेल्पलाइन नंबर / टोल फ्री नंबर6127 / 18001806127 / 181
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://food.rajasthan.gov.in/

राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम को कैसे देखें?

  • आवेदक को सबसे पहले राजस्थान राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सकते हो।
  • इसके बाद आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको अब ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब उसी सेक्शन में दिखाई दे रहे “राशन कार्ड” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको उसके नीचे एक सूची के रूप में चार ऑप्शन खुलेंगे, अब आपको उसमे “जिलावार राशन कार्ड विवरण” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज और खुलेगा जिसमे आपको राजस्थान राज्य के सभी जिलों के नाम साथ ही Rural और Urban अनुभाग में कुछ संख्याएं या अंक दिखाई देंगे आप जिस भी जिले में राशन कार्ड के लिए पात्रता सूची देखना चाहते हैं। आपको Rural और Urban वाले ऑप्शन में से विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • अब ब्लॉक को चुनने के बाद आपके सामने पंचायत की लिस्ट आ जाएगी आपको उसमें अपनी पंचायत को चुनना होगा।
  • पंचायत का चयन करने के बाद आपको गाव के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अपने गांव का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको “FPS Name” को चुनना होगा।
  • आपके द्वारा सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड पात्रता सूची आ जाएगी, आप इसमें अपना नाम को खोज सकते हो।

राजस्थान राशन कार्ड की जिलेवार पात्रता सूची

चूरूदौसाकरौली
चित्तौड़गढ़धौलपुरकोटा
बून्दीडूंगरपुरनागौर
बीकानेरगंगानगरपाली
भीलवाडाहनुमानगढप्रतापगढ
भरतपुरजयपुरराजसमन्द
बाड़मेरजैसलमेरसवाई माधोपुर
बारांजालोरसीकर
बासवाड़ाझालावाडसिरोही
अलवरझुंझुंनुटोंक
अजमेरजोधपुरउदयपुर

FAQs about the Rajasthan Ration Card List

Q. क्या राशन पात्रता सूची राजस्थान राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है?

A. जी हां, राशन पात्रता सूची राजस्थान राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट – food.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।

Q. क्या Rajasthan Ration Card List देखने के लिए किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता है?

A. जी नहीं, राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।

Q. क्या मुझे पात्रता सूची के माध्यम से यूनिट (इकाई) के बारे में जानकारी मिल सकती है?

A. जी हां, पात्रता सूची के माध्यम से यूनिट (इकाई) के बारे में जानकारी मिल सकती है।

Q. राजस्थान राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

A. राजस्थान राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर Contact No : 6127 / 18001806127 /181

Q. क्या राजस्थान राज्य की राशन कार्ड पात्रता सूची देखने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय होगा?

A. नहीं, राजस्थान राज्य की पात्रता सूची देखने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

Leave a Comment