CG Ration Card Download 2024 – छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे।

आज हम इस पोस्ट में CG Ration Card Download के बारे में जानकारी देंगे| क्युकी छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने सभी राशनकार्ड धारियों के लिए Digital Ration Card Online Download करने की सुविधाएं प्रदान की है। ताकि राशनकार्ड धारियों को इस डिजिटल युग में सरकारी कार्यालय जाना की ज़रूरत न पड़े और घर बैठे ही वो छत्तीसगढ़  राशन कार्ड  डाउनलोड कर सके|  यदि आप  छत्तीसगढ़  के नागरिक हो और आपका Ration Card कार्ड कही गुम गया है।

CG Ration Card Download

तो ऐसी स्तिथि में आप ऑनलाइन वेब पोर्टल (Khadya.Cg.Nic.In) के माध्यम से अपना Cg Ration Card Download 2024 कर सकते हो| जिसकी प्रक्रिया हमने निचे पोस्ट में बताई है | इसके अलावा आपको CG Ration Card Download PDF से जुडी सभी जानकारी भी निचे जानने को मिल जाएगी |

CG Ration Card Download 2024-  छत्तीसगढ़  राशन कार्ड  डाउनलोड

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्ये के राशनकार्ड धारियों के लिए CG Ration Card Download करने की सुविधाएं को ऑनलाइन कर दिया है| इस सुविधा के जरिये राज्ये का कोई भी नागरिक जिसने नई राशन कार्ड बनने के लिए आवेदन किया था या जिसका राशन कार्ड कही गुम गया है या फट गया है वह घर बैठे ही मात्र 5 मिनट में छत्तीसगढ़  राशन कार्ड  को डाउनलोड कर सकता है| छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशन कार्ड को तीन भागों में जारी किया जाता है। जिनके नाम APL , BPL और AAY Ration Card है। आप तीनो तरह के राशन कार्ड Khadya.Cg.Nic.In पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो |

राशन कार्ड  क्या है?

भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में रहने वाले गरीब नागरिकों को किफायती दामों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए राशन कार्ड की सुविधा को शुरू किया गया है| नेशनल फूड सर्विस एक्ट के तहत सावर्जनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड के जरिये किफायती दामों पर राशन बांटा जाता है| साथ ही  राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में और सभी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी किया जाता है| भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड को तीन भागों में विभाजित किया गया है। जिनके नाम APL , BPL और AAY Ration Card है।

CG Ration Card Download PDF

कुछ लोग Cg Ration Card Download PDF में प्राप्त करना चाहते है| यदि आप भी उन लोगो में से एक हो तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए बताई गए प्रोसेस को फॉलो करके Cg Ration Card को PDF Format में डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ राशन विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल Https://Khadya.Cg.Nic.In/ पर विजिट करना होगा। उसके बाद आपको Ration Card Download  करने का ऑप्शन  दिखयी देगा। आपको उस पर Click कर देना होगा| अब  आप PDF / Print ऑप्शन को Select करके डिजिटल Cg Ration Card Download PDF कर सकते है| और आसान भाषा या डिटेल्स में जानने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को पढ़िए

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आज भी बहुत से ऐसे छत्तीसगढ़ के लोग है जिनको Cg Ration Card Download के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए आज हम ऐसे लोगो के लिए ये जानकरी लेकर आये है की छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें| यदि आप भी  घर बैठे ही छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे हमारे द्वारा बताई गयी पूरी प्रक्रिया को  आपनाये|

  • दोस्तों आपको सबसे पहले आप खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ शासन की Official Website पर जाना होगा
  • अब आपके सामने वेबसाइट  का होम  पेज  ओपन  होगा।
  • इस Home Page पर दिए गए ऑप्शन “जनभागीदारी ” पर Click करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे Options खुलकर आ जयेगे । आपको यहां “राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी वाले” बॉक्स के अंर्तगत “राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी” का Option पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी । यहां आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा | फिर  अपने विकासखंड का नाम सेलेक्ट  करना होगा। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्रामीण को सेलेक्ट करना होगा | अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो शहरी विकासखंड को सेलेक्ट करना होगा|
  • जिसके बाद विकासखंड के अंतर्गत संचालित सभी राशन दुकान का नाम आपके सामने खुलकर आ जयेगा।
  • अब यहां आपको अपनी राशन दुकान का नाम खोजना है उसके बाद अपनें राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करना होगा |  AAY, BPL, निराश्रित में से जो भी आपका Ration Card होगा |
  • अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए राशन कार्ड के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारियों की लिस्ट खुलकार आ जाएगी |इस लिस्ट में आपको अपना नाम खोजकर Ration Card ऑप्शन में दी गई संख्या पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप Ration Card संख्या पर क्लिक करेंगे आपके सामने Ration Card का पूर्ण विवरण खुल जाएगा|
  • यहाँ आपको Right Side में ऊपर PDF / Print का ऑप्शन दिखयी देगा जिसपर आप क्लिक करके  अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो |

FAQs about the CG Ration Card Download

Q. क्या छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पात्रता सूची में यूनिट की जानकारी प्रदान की गई है?

A. नहीं, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पात्रता सूची में यूनिट की जानकारी प्रदान नहीं की गई है, इसके लिए आपको पात्रता सूची में स्थित राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा, ऐसा करने से राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, और यूनिट की जानकारी प्रदान की जाती है यह। है।

Q. क्या छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पात्रता सूची में परिवार के मुखिया का नाम अंकित है?

A. हां, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पात्रता सूची में परिवार के मुखिया का नाम स्पष्ट शब्दों में दिया गया है।

Q. छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

A. छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर: 1967 / 18002333663 / Contact No : 0771-2511975 / 0771-2511974.

Q. क्या छत्तीसगढ़ राज्य की राशन कार्ड पात्रता सूची देखने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय होगा?

A. नहीं, छत्तीसगढ़ राज्य की पात्रता सूची देखने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

Leave a Comment