AEPDS Bihar 2024: बिहार राशन कार्ड आवेदन, स्टेटस, RC List at epds.bihar.gov.in

AEPDS Bihar 2024 :- जैसे की हम सब जानते है की AePDS बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया पोर्टल है। AePDS का पूर्ण रूप आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली है इस पोर्टल का मुख्य उदेश्य नागरिकों और सरकार के लिए राशन सुविधाओं को आसान बनाना है। epds bihar के माध्यम से बिहार का हर नागरिक अपने घर बैठे राशन से सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है।

AEPDS Bihar
AEPDS Bihar 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आपको (राशन कार्ड) विवरण, ePDS पोर्टल पर बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे इसलिए आपसे अनुरोध है की आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े क्योकि इस आर्टिकल में हमने EPDS Bihar gov in Ration Card से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है।

Bihar Ration Card Download Online

AePDS Bihar Services

  • RC-Print
  • RCMS Report
  • RC Details
  • Apply For Online RC
  • Ration Card Download
  • Aadhaar enabled public distribuation System- AePDS
  • Other Services

 AePDS Bihar Portal पर मिलने वाली सुविधाएं?

  • डिटेल लेनदेन की जानकारी (Detail Transaction)
  • राशन की दुकानों का स्टेटस (FPS Status)
  • आवंटन विवरण (Allotment Details)
  • गरीब कल्याण योजना की वितरण डिटेल (PMGKY)
  • स्टॉक रजिस्टर (Stock Register)
  • राशन कार्ड ट्रांसफर (Ration Card Transfer)
  • आवंटन विवरण (Allotment Details)
  • राशन कार्ड की जानकारी (RS Details)
  • एफपीएस ट्रांजेक्शन (FPS Transaction)

Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्म चरणों का पालन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  https://epds.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आ जायेगा इस पेज पर आपको Appy For Online RC के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Apply For Online RC
  • इसके बाद आपके सामने https://rconline.bihar.gov.in/ पर भेजा जाएगा.
  • आप अब इस पोर्टल पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
Bihar Ration Card 2024
  • आपको अब नए पेज पर भेजा जायेगा जहां आप Sign up For For MeriPehchaan के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare
  • आप इस नए पेज पर मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पासवर्ड आदि भरेंगे।
  • इसके पश्चात आपको अब अपना यूजर नाम आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप https://rconline.bihar.gov.in/ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हो।
Bihar Ration Card 2024
  • आप जैसे ही लॉगिन करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा।
  • इसके बाद यहां New Apply पर क्लिक करें, इसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो ग्रामीण के विकल्प पर क्लिक करें, इसके अलावा अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आप Urban के विकल्प पर क्लिक करें।
Bihar Ration Card Online Form
  • इसके बाद आपके सामने बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म (Bihar Ration Card Online Form) खुल कर आ जायेगा।
  • आपसे अब पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद अब अपने राशन कार्ड में सदस्यों को जोड़ें।
  • इसके बाद आप अब अगले चरण में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
  • दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद कुछ दिनों के बाद आपका राशन कार्ड बन जायेगा।
  • अगर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस पोर्टल के मदद से (Track Application Status) ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और (Apply For Correction) अप्लाई फॉर करेक्शन विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन में सुधार भी कर सकते हो।

ePDS Bihar पर RC Details कैसे जांचें? –

  • आवेदक को सबसे पहले epds bihar की आधिकारिक वेबसाइट – https://epds.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अब आरसी विवरण विकल्प पर क्लिक करना होगा।
AEPDS BIHAR RC DETAILS
  • इसके बाद आपकी डिवाइस पर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अपने जिला का चयन करना होगा।
AEPDS BIHAR RC DETAILS
  • आप अब सर्च बटन पर क्लिक करेंगे इसके पश्चात आपके सामने राशन कार्ड का विवरण आ जायेगा।

AePDS Bihar पोर्टल पर राशन कार्ड सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप https://epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप होमपेज पर दिखाई दे रही विकल्प RCMS रिपोर्ट पर क्लिक करें।
epds bihar gov in
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने जिला का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए Show बटन पर क्लिक करें।
Report Category
  • अब अपने क्षेत्र का चयन करें और वहां से आप अपने राशन कार्ड की सूची देख सकते हैं।

Leave a Comment