Ration Card Download – राशन कार्ड स्टेटस, आवेदन, राशन कार्ड लिस्ट State Wise देखे

जैसे की हम सब जानते है की भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिको के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज का उपयोग करके सरकारी राशन की दूकान से कम कीमत पर राशन प्राप्त कर सकते है इसके अलावा राशन कार्ड उपयोग और जगहों पर भी किया जाता है। भूमि स्वामी कार्ड धारक की पहचान साबित करने के लिए भी बहुत कुछ किया गया है भारत देश में लगभग देश के हर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के पास राशन कार्ड है इसी के साथ जिन नागरिको के पास अपना खुद का राशन कार्ड नहीं है तो सरकार की तरफ से राशन कार्ड करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Ration Card Download करने से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

यदि आप भी एक राशन कार्ड धारक है या आप राशन कार्ड धारक के बारे में सोच रहे है तो आज के इस आर्टिकल में आपको हम Ration Card Download / E-Ration Card Download, Ration Card List और Ration Card Status की जांच कर सकते हो। इसी के साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Ration Card List

Uttar PradeshMadhya PradeshRajasthan
DelhiHaryanaChhattisgarh
JharkhandBiharOther State

Ration Card Related Post 

Agra Ration Card Listराशन कार्ड के फायदें
राशन कार्ड करेक्शन करेंराशन कार्ड स्टेटस देखें
नाम से राशन कार्ड खोजेंराशन कार्ड में नाम जोड़ें
राशन कार्ड से नाम रिमूव करेंमोबाइल नंबर लिंक करें
राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबरफॉर्म डाउनलोड करें
e-Ration Card डाउनलोड करेंराशन नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करें
स्मार्ट राशन कार्ड क्या होता है?आधिकारिक पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें

Ration Card के लिए आवेदन करे

Ration Card – की मुख्य बातें

दस्तावेज का नामराशन कार्ड 
दस्तावेज का उद्देश्यरियायती दर पर खाद्यान्न की खरीद हेतु
लाभार्थीभारत के गरीब नागरिक
राशन कार्ड के प्रकारएपीएल राशन कार्ड (APL), बीपीएल राशन कार्ड (BPL), अंत्योदय राशन कार्ड
 (AAY), अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY), प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH)
जारीकर्ताखाद्य एवं रसद विभाग
e-Ration Card डाउनलोड करेंराशन नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in/

Ration Card Download

जैसे की हम सब जानते है की गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले नागरिको के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यदि अपने भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई/आवेदन किया है और आप का राशन कार्ड अभी तक बनकर आपके घर तक नहीं आया है तो आप ऐसी स्थिति में राशन कार्ड डाउनलोड जैसी सुविधा की मदद ले सकते हो। इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से राशन कार्ड को डाउनलोड करने के बाद आप अपनी इस डाउनलोड स्लिप को ओरिजिनल राशन कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हो और आप इस स्लिप को जब तक इस्तेमाल कर सकते हो जब तक आपका ओरिजिनल राशन कार्ड आपके घर तक ना आ जाए |

आपको राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के तरीको को e Ration Card Download कहा जाता है अगर आप भी e Ration Card Download कर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो राशन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे अवगत कराई है।

E-Ration Card Download करने का तरीका

आपको बता दे की आप ई-राशन कार्ड का उपयोग सिर्फ ओरिजिनल राशन कार्ड न आने पर ही कर सकते हो ई-राशन कार्ड को आप आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो।  e-Ration Card Download करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है यदि आप हमारे द्वारा बताये गए नीचे के तरीको का पालन करके आसानी से घर बैठे ई-राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

Step 1 : NFSA की वेबसाइट को ओपन करें

  • e Ration Card Download करने के लिए आवेदक को सबसे पहले फ़ूड एंड लोजिस्टिक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in/  पर जाना होगा
  • इसके पश्चात आपके सामने फ़ूड एंड लोजिस्टिक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जहा आपको सबसे ऊपर मेनू में कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • आप अब इन सभी विकल्पों में Ration Card” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 2 : Ration Card Details on State Portals विकल्प को चुनें

Ration Card Details on State Portals का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको 2 विकल्प समपने खुलकर आएँगे, जिसमें View Ration Card Dashboard और Ration Card Details on State Portals विकल्प होंगे, इन दोनों विकल्प मे आप Ration Card Details on State Portals का चयन करना होगा।

Step 3 : सही से अपने राज्य का चयन करें

  • इसके पश्चात आपके समन राज्य की सूचि खुल कर आ जाएगी आपको अपने राज्य की सूचि का चयन करना होगा।
  • मान लीजिए की में उत्तर प्रदेश राज्य रहने वाला हूँ, और मुझे अपना ई-राशन कार्ड डाउनलोड करना है, तो मे उत्तर प्रदेश राज्य को चुनु गा, ऐसे ही आप अपने राज्य का चयन करे और आगे बढ़ें।

Step 4 : अब अपना पता दर्ज करें

  • अपने राज्य को चुनने का बाद , अब आपके राज्य का स्टेट फ़ूड पोर्टल खुल जाएगा।
  • आपके सामने अब सभी राज्यों की सूचि खुल कर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको अब अपने जिला का चयन करना होगा।
  • मान लीजिए की मेरा जिला आगरा है तो मैंने इस लिस्ट में से आगरा को सेलेक्ट कर लिया।

इसके पश्चात आपके राशन कार्ड को दो भागो में बाटा गया है ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र।  यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो अपने ब्लॉक को चुने या आप नगरीय क्षेत्र से है तो अपने नगर को चुने और आगे बढ़े, जैसे की आप को निचे मोजोद फोटो मे नज़र आरहा हो गा।

  • अगर अपने ग्रामीण क्षेत्र का चयन किया है तो तो आपके द्वारा चयनित ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की सूची खुल जाएगी।
  • यहां आपको अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुनना होगा।
  • ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की सूची खुल जाएगी।
  • अब यहां आप जिस गांव से हैं उसे चुनेले ।

Step 5 : ई-राशन कार्ड डाउनलोड करें

आपके सामने अब गाव का चयन करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगी। आप अब इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और इसके बाद अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें | इसके बाद आपका राशन कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें राशन कार्ड विवरण के साथ सदस्यों का नाम भी दिखाई देगा। अब अपना ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पेज का विकल्प चुनें।

Ration Card Download – राज्यवार

Ration Card Download करने के लिए राज्यवार लिंक नीचे दिया गया है, नीचे दिए गए राज्यों की सूची में अपना राज्य चुनें और राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दी गई प्रक्रियाओं का पालन करें।

Andhra PradeshDadra & Nagar HaveliBihar
AssamGoaAndaman & Nicobar Islands
ChhattisgarhRajasthanArunachal Pradesh
DelhiKarnatakaChandigarh
HaryanaMeghalayaDaman & Diu
JharkhandOdishaGujarat
ManipurMaharashtraJammu & Kashmir
NagalandHimachal PradeshKerala
PunjabUttarakhandLakshadweep
Tamil NaduUttar PradeshMizoram
WestSikkimPuducherry
LakshdeepTripuraMadhya Pradesh

Ration Card List देखने की प्रक्रिया

यदि आप भी एक राशन कार्ड उपभोक्ता है या फिर आप अपने शहर या गाँव की राशन कार्ड लिस्ट को देखना तथा डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब हम आप को राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका बताए गे आप नीचे  बताए गए  तरीका को स्टेप बय स्टेप फॉलो करे और इसकी मदद से अपना राशन कार्ड आसानी से डाउनलोड करे।

  • आपको राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले राज्य के खाद्य और रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मानलीजिए की में उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ और मुझे अपने राज्य की रसशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करनी है तो में अपने राज्य यानि उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx पर जाना होगा।
  • आपके सामने अब वेब पोर्टल पर राज्य के सारे जिलों की लिस्ट उपलब्ध होगी उनमे से अपने जिला का चयन करना होगा।
  • अब उसके बाद आपके सामने शहरी तथा ग्रामीण इलाको की लिस्ट खुलेगी उसमें से अपने शहरी तथा ग्रामीण इलाके को चुने।
  • इसके पश्चात आपके सामने आपके इलाके की राशन के दूकान का नाम दिखाई देगा और उसके साथ आपके राशन कार्ड की संख्या बी लिखी होगी।
  • इसके पश्चात आपको अपने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा।
  • अब राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Ration Card आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप भी बी राशन कार्ड बनवाना चाहते हो और आपके पास अपना राशन कार्ड अभी तक नहीं है,  तो आप टेंशन तो बिलकुल बी ना  ले क्यों आज हम आप को राशन कार्ड बनवाने का  बेहद ही आसान तरीका बतायगे, जिसे आपको सही से फॉलो करना होगा और इसके बाद आप बी एक राशन कार्ड होल्डर होंगे। इसलिए नीचे बताये गए नीचे के स्टेप को फॉलो करे पर डाउनलोड करे।

  • यदि आप भी Ration Card Apply करना चाहते हो तो सबसे पहले आप को राशन कार्ड आवेदन फॉर्म/पत्र प्राप्त करना होगा। 
  • आवेदन फॉर्म/पत्र प्राप्त करने  के लिए उम्मीदवार को अपने खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर  जाकर Ration Card Apply Form को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना होगा।
  • नहीं तो फिर आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से जाकर Ration Card Form प्राप्त कर सकते हो।
  • अब आप इस PDF का प्रिंट आउट निकल वकार इसमे  दी गई सभी ज़रूरी जानकारी भरे।
  • आपसे अब फॉर्म में माँगी गई सही सही जानकारी भरने के बाद फॉर्म को दस्तावेज के साथ अटैच करके खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब खाद्य आपूर्ति विभाग से एक आवेदन की रसीद मिले गी, इस रसीद में एक एप्लीकेशन नंबर मौजूद होगा इस प्रकार से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हो।
  • इसके बाद आपके आवेदन पत्र के सफल सत्यापन के 30 दिन बाद आपका नाम आपके क्षेत्र की राशन कार्ड सूची में जोड़ दिया जाएगा।

राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास कुछ दस्तावेज ज़रूरी होने चाहिए, इन दस्तावेजों की सूची निचे दी गई है:

  • आधार कार्ड (मुखिया एवं सदस्यों का)
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी (केवल मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए)
  • स्थाई पता इत्यादि.

Ration Card Status देखने की प्रक्रिया

राशन कार्ड देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको के लिए  एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और हर गरीब आदमी चाहता है की उस के पास राशन कार्ड हो जिससे वह सरकारी राशन की दुकान कम दर पर अपने लिए सामन ले सके और हमारे देश में राशन कार्ड बनवाने के दो तरीके है ऑनलाइन एवं ऑफलाइन। आप भी किसी प्रकार से  Ration card apply कर सकते हो और राशन कार्ड आवेदन करने का बाद इसे बनकर आवेदक पास आने में बहुत समय लगता है ऐसे मे हर आवेदक यह चाहता है की वह अपने Ration Card Status के बारे मे चेक करता रहे और आपको बता दे की राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का आसान तरीका है इसलिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके स्टेटस देख सकते हो।

  • Ration Card Status Online चेक करने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। नहीं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in/public/frmPublicGetMyRCDetails.aspx  पर जा सकते हो।
  • इसके पश्चात आपके सामने अब  My RC Details का पेज खुल जायेगा आपसे अब उस पेज पर मांगी गई जानकारी गई जानकारी जैसे – Ration Card Number और  Captcha कोड फिल करे।

आप सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद नीचे RC Details के विकल्प पर क्लिक करेंगे। इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड का Status Show हो गा अब आप चाहें तो इस Ration Card Status का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हो अगर आप मोबाइल पर देख रहे है को पीडीऍफ़ फॉर्मेट मे सेव कर ले।

Ration card FAQs

Q. Ration Card क्या है?

A. राशन कार्ड सरकार द्वारा देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस दस्तावेज़ के माध्यम से सरकार नागरिकों को उचित मूल्य पर राशन प्रदान करती है। इसकी शुरुआत साल 1940 में हुई थी. राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी किया जा सकता है.

Q. Ration Card के कितने प्रकार होते हैं?

A. भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड मुख्य रूप 5 प्रकार के होते हैं, जिनकी पहचान उनके अलग-अलग रंग से भी की जाती है, जैसे – गुलाबी, नीला, सफेद और पीला राशन कार्ड। 

Q. Ration Card कितने प्रकार से बनवाया जा सकता है?

A. हमारे देश में राशन कार्ड को बनवाने के  लिये  2 तरीके है ऑनलाइन और ऑफलाइन।

Q. Ration Card खो जाए तो क्या करें?

A. अगर आपका राशन कार्ड खो गया है तो आप अपने राशन कार्ड नंबर की मदद से इसे दोबारा प्रिंट करवा सकते हैं।

Q. Ration Card के क्या फायदे हैं?

A. राशन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसकी सहायता से आप कम दरों पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं, और कई जगहों पर इसका उपयोग अपनी पहचान साबित करने के लिए भी किया जा सकता है।

Q. मैं अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

A. आप अपने राज्य के खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर जाकर अपने राशन कार्ड नंबर की सहायता से अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा आप चाहें तो डिजीलॉकर के माध्यम से भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।